Admission Form

VMOU BED Admissions Online Start 2024

वीएमओयू b.ed एडमिशन फॉर्म शुरू घर बैठे b.ed करने के लिए यहां से करें आवेदन

VMOU BED Admission Form Start वीएमओयू b.ed एडमिशन फॉर्म शुरू

VMOU BED Admission Form Online Start

VMOU BED Admission Form Start वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में बीएड कोर्स करने के लिए एडमिशन फॉर्म शुरू कर दिए गए हैं।

एडमिशन फॉर्म को शुरू करने से लेकर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नोटिस जारी किया गया है।

इस कॉलेज के माध्यम से अभ्यर्थी बिना कॉलेज जाए b.ed डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

यानी इस कोर्स को करते समय अभ्यर्थी को कॉलेज जाने की जरूरत नहीं होगी।

जो अभ्यर्थी कॉलेज रेगुलर नहीं जा सकता है वह घर बैठे इस कोर्स के माध्यम से b.a डिग्री कर सकता है।

इसके अलावा कोर्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी पोस्ट में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है।

लेटेस्ट अपडेट

वीएमयू b.ed के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से मांगे गए हैं।

ऑनलाइन आवेदन फार्म 13 जनवरी से शुरू कर दिए गए हैं।

जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 रखी गई है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 29 फरवरी 2024 कर दी गई है।

यह अभ्यर्थी इस तिथि को ध्यान में रखकर बीएड कोर्स के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी के लिए किसी भी प्रकार का आयु सीमा से संबंधित प्रावधान नहीं रखा गया है।

इसलिए किसी भी आयु का अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरकर b.ed डिग्री प्राप्त कर सकता है।

एडमिशन पाठ्यक्रम शुल्क

वीएमओयू b.ed एडमिशन पाठ्यक्रम के लिए शुल्क इस प्रकार रखा गया है:-

एडमिशन होने के बाद प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए आवेदन शुल्क 26880 रुपए रखा गया है।

यानी प्रथम प्रथम वर्ष के लिए 26880 रुपए और द्वितीय वर्ष के लिए बीच 26880 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

आवश्यक दस्तावेज

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी बीएड एडमिशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए:-

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बीएसटीसी मार्कशीट
  • 10वीं और 12वीं कक्षा की अंक तालिका
  • स्नातक डिग्री मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र
  • एवं जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता हो।

इसके अलावा विस्तृत एवं डिटेल जानकारी के लिए नोटिस पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है।

एवं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए लिंक भी पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवा दी गई है।

पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से व्यक्ति अपना ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं।

Important Links

Official Notice:-Click Here

Date Extended Notice:-Click Here

Apply Online Form:-Click Here

Team Vacancy Mitra:-Click Here

33 Comments

  1. Respected Sir merana Chandu Mahato
    10th 2008me Kiya IGNOU se BPP Kiya ye non equivalent hai 2014me Kiya 2019 20 me graduation IGNOU se Kiya distance me Kiya 2017me nios me admission liya higher secondry me iska bhi result 19. 20. Me complete Kiya to kya sociology se hi pg bhi complete Kiya B ED PHD kar sakta hu ki nhi UPSC attempt kar sakta hu ki nhi please bataye kaise karu cRPF me hu

  2. सर,मैने bstc नही किया पर ba मे 63प्रसेन्ट से पास किया हे क्या मे फॉर्म भर सकती हू ।

  3. दिनेश चन्द्र कलासुआ

  4. मैं करना चाहता हु कृपया डिटेल शेयर करे

Back to top button