News

Rajasthan Roadway 2800 Recruitments

राजस्थान रोडवेज बस कंडक्टर एवं ड्राइवर 2800 पदों पर भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Roadway 2800 Recruitment राजस्थान रोडवेज ड्राइवर और कंडक्टर के 2800 पदों पर होगी भर्ती

Rajasthan Roadway 2800 Recruitment

Rajasthan Roadway 2800 Recruitment राजस्थान रोडवेज बसों में driver and conductor के 2800 पदों पर भर्ती का Notification जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट से जारी होगा।

इसकी सूचना official website के माध्यम से जारी की जाएगी।

मिली सूचना के अनुसार driver and conductor पदों पर काफी लंबे समय से भर्ती का आयोजन नहीं हो सका है।

इसलिए जल्द ही driver and conductor की भर्ती के लिए 2800 पदों पर Notification जारी किया जाएगा।

इस भर्ती के लिए पहले 5200 पदों पर प्रस्ताव भेजा गया था उसमें बदलाव करके 2800 रखे गए हैं।

रोडवेज प्रबंधन और कर्मचारी संगठनों में बनी समिति के अनुसार 520001 पदों पर भर्ती के लिए प्रशासन और प्रस्ताव भेजा हुआ था।

प्रस्ताव में संशोधन करके अब रोडवेज प्रशासन नए सिरे से भेजेगा प्रस्ताव एवं जिनके करीब 2800 पद रखे जाएंगे।

वित्त विभाग को भेजा जाएगा जिसमें 2800 पदों पर जल्द भर्ती निकाली जाएगी।

इस भर्ती क लिए आवेदन करने के इच्छुक candidate अपना तैयारी में आज से ही लग जाए।

Rajasthan Roadway 2800 Recruitment भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी

राजस्थान रोडवेज भर्ती का आयोजन 2800 पदों पर किया जाएगा।

भर्ती की सूचना आपको official notification पर जारी की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया online माध्यम से भरा आ जाएगा।

अगस्त तक इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे।

संपूर्ण जानकारी आपको भर्ती का Notification जारी होने पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।

Rajasthan Roadway 2800 Recruitment आयु सीमा

राजस्थान रोडवेज भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक Candidates की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित की जाएगी।

आवेदन करने के इच्छुक Candidates की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी जाएगी।

आयु की गणना भर्ती के Notification के अनुसार की जाएगी।

सरकारी Special relaxation for reserved categories as per rules का प्रावधान भी दिया जाएगा।

Rajasthan Roadway 2800 Recruitment शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान रोडवेज भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक Candidates के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखा जाएगा।

इस भर्ती को लेकर जल्दी official notification उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

भर्ती का Notification अक्टूबर या नवंबर माह में जारी होने की सूचना प्राप्त हुई है।

Rajasthan Roadway 2800 Recruitment आवेदन शुल्क

राजस्थान रोडवेज भर्ती के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया जाएगा:-

UR, General एवं Non creamy layer OBC वर्ग के candidate ₹350 आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा।

Creamy Layer OBC, EWS वर्ग के Candidates से ₹250 आवेदन शुल्क के रूप में लिया जाएगा।

sc-st एवं PWD वर्ग के Candidates से ₹150 का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।

इसके साथ ही जिस परिवार की वार्षिक आय ₹250000 से कम है ₹150 आवेदन शुल्क चार्ज लिया जाएगा।

आवेदन शुल्क का संपूर्ण payment आपको official website से online मोड में करना होगा।

भर्ती का Notification जल्दी जारी होने वाला है, अभी अभी अपनी आज से ही तैयारियां शुरू कर दें।

Rajasthan Roadway 2800 Recruitment आवेदन करने की प्रक्रिया

आवेदन करने की प्रक्रिया आपको भर्ती का Notification जारी होने पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।

वैसे आपको apply online माध्यम से करना होगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और रिक्वायरमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको भर्ती का नोटिफिकेशन मिलेगा।

उसके बाद apply online का बटन मिलेगा वहां से आप भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

भर्ती का Notification जल्दी जारी होने वाला है, अभ्यर्थी अपनी तैयारियां शुरू कर दें।

Rajasthan Roadway 2800 Recruitment Important Links

Latest Notification:-Click Here

Official Website:-Click Here

Official Notification:-Coming Soon ?

Apply Online:-Updating Soon ?

Team Vacancy Mitra:-Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
WhatsApp Channel Join Now

11 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button