Rajasthan Palanhar Scheme 2k23
राजस्थान पालनहार योजना सहयोग राशि बढ़ाई
Rajasthan Palanhar Scheme 2k23 राजस्थान पालनहार योजना 2023 सहयोग राशि में बढ़ोतरी
Rajasthan Palanhar Scheme 2k23 राजस्थान पालनहार योजना के तहत हर महीने ₹2500 प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान राज्य के अनाथ बच्चों की सहायता के लिए इस योजना को प्रारंभ किया गया है।
ताकि अनाथ बच्चों के भी पालन पोषण व शिक्षा में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।
इसलिए सरकार ने राजस्थान पालनहार योजना 2023 को प्रारंभ किया है।
इसके अलावा इस योजना के बारे में अधिक जानकारी पोस्ट में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है।
पोस्ट में उपलब्ध करवाई की सपूर्ण जानकारी चेक करने के बाद में आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Rajasthan Palanhar Scheme 2k23 पालनहार योजना
राजस्थान पालनहार योजना गरीब एवं अनाथ बच्चों के लिए चलाई जा रही हैं।
इस योजना के तहत गरीब एवं अनाथ बच्चों के पालन पोषण में शिक्षा में किसी भी प्रकार की कमी ना हो इसके लिए पालनहार योजना के तहत सरकार प्रति माह ₹2500 दे रही हैं।
राजस्थान में इस योजना का लाभ 8 फरवरी 2005 से दिया जा रहा है।
यह योजना बच्चों के लिए चलाई गई थी लेकिन अब पालनहार योजना को सभी श्रेणियों के लिए प्रारंभ कर दिया गया है।
वर्तमान में इस योजना का लाभ सभी श्रेणी के बच्चे लाभ ले सकते हैं।
पालनहार योजना के तहत अनाथ एवं असहाय बच्चों को भी लाभ दिया जाएगा।
Rajasthan Palanhar Scheme 2k23 पालनहार योजना लिस्ट
राजस्थान पालनहार योजना में आप अपना एवं अपने परिचित का भी नाम देख सकते हैं।
जो व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा रहा है यहां जिन लोगों ने पालनहार योजना के लिए फॉर्म भरा है उनका नाम आप ऑनलाइन तरीके से देख सकते हैं।
एवं पालनहार फॉर्म आपका स्वीकर हुआ या नहीं और आपके फोन में कोई कमी तो नहीं है या फिर कोई ऑब्जेक्शन आया है तो आप उसमें आसानी से सुधार कर सकते हैं।
Rajasthan Palanhar Scheme 2k23 पात्रता
राजस्थान पालनहार योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्न पात्रता होना आवश्यक है:-
- अनाथ बच्चे
- मृत्युदंड या आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता या माता-पिता दोनों में से ही भर्ती हो चुकी वह दूसरे को मृत्युदंड या आजीवन हो
- निराश्रित पेंशन की पत्र विधवा माता के तीन बच्चे
- पुनर्विवाह विधवा माता के बच्चे
- एचआईवी एड्स पीड़ित माता-पिता के बच्चे
- कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चे
- नागदा जाने वाली माता के तीन बच्चे
- विशेष योग्यजन माता-पिता के बच्चे
- तलाकशुदा परित्याग महिला के बच्चे
Rajasthan Palanhar Scheme 2k23 देय राशि
पालनहार योजना के तहत इस प्रकार राशि उपलब्ध करवाई जा रही है:-
0 से 7 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ₹500 प्रतिमाह एवं आंगनवाडी जाना अनिवार्य है।
6 से 18 वर्ष की आयु के बच्चे को ₹1000 प्रतिमा एवं विद्यालय जाना अनिवार्य है।
वस्त्र स्वेटर जूते आदि हेतु ₹2000 वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त देय
Rajasthan Palanhar Scheme 2k23 आवश्यक दस्तावेज
- पालनहार का भामाशाह नंबर
- पालनहार का मूल निवास प्रमाण पत्र राशन कार्ड मतदाता पहचान पत्र की प्रति
- आय प्रमाण पत्र
- विधवा तलाकशुदा परित्याग महिलाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर्याप्त होगी
- बच्चे का आधार कार्ड
- अनाथ बच्चों का पालन पोषण करने का प्रमाण पत्र
- आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकरण यहां विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र
Rajasthan Palanhar Scheme 2k23 Important Links
Official Website:-Click Here
Check List:-Click Here
States Check:-Click Here
Application Form:-Click Here
Team Vacancy Mitra:-Click Here
AkramKhanak2216@gimail.com