Oppo New Foldable Smart Phones

ओप्पो ने लॉन्च किया नया फोल्डेबल मोबाइल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Oppo New Foldable Smart Phones ओप्पो न्यू लॉन्च किया नया फोल्डेबल स्माटफोन

Oppo New Foldable Smart Phones

Oppo New Foldable Smart Phones ओप्पो ने नया फोल्डेबल मोबाइल लांच किया है।

ओप्पो के फोल्डेबल मोबाइल में सेल में खास ऑफर है कि ₹10000 का फायदा होगा।

टेक कंपनी ने ओप्पो की तरफ से फोल्डेबल स्माटफोन सेगमेंट में दावेदारी पेश की है।

भारतीय मार्केट में अपना पहला फिल्म स्टाइल में मोड़न वाला स्मार्टफोन ओप्पो ने Oppo Find N2 Flip लॉन्च किया है।

इस स्मार्टफोन को भारत में मीडिया टेक द मिस्ट्री 9000 प्लस प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है।

इस मोबाइल की सीधी टक्कर सैमसंग गैलेक्सी j2 फ्लिप 4 से होगी।

यह मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 की कीमत से भी कम रखी गई है।

यानी फोल्डेबल फोन अब सस्ते हो रहे हैं।

इसके अलावा फीचर के बारे में अधिक जानकारी पोस्ट में नीचे बताई जा रही है।

Oppo New Foldable Smart Phones ओप्पो न्यू मोबाइल लांच

ओप्पो ने नया फोल्डेबल मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया है।

यह मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 के मुकाबले काफी सस्ता एवं फीचर में भी अच्छा है।

इसका बाहरी कवर डिस्प्ले सैमसंग डिवाइस के मुकाबले बड़ा है।

इसके अलावा डिवाइस को अनफोल्ड करने पर स्क्रीन पर भेद कम क्रीज दिखती है और फोल्ड किए जाने की स्थिति में स्क्रीन के दो हिस्सों के बीच गैप नहीं रहता है।

कंपनी का दावा है कि बिल्ड क्वॉलिटी से जुड़े टेरोरेस्ट से गुजरने के बाद इस मोबाइल को मार्केट में लॉन्च किया है।

और इसे एक लाख से ज्यादा बार फोल्ड अनफोल्ड करने के लिए टेस्ट किया गया है।

Oppo New Foldable Smart Phones फीचर्स

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में मुंडे वाला 6.8 इंच का स्क्रीन है।

फैमिली डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट स्पॉट के साथ किया गया है।

कवर डिस्प्ले के तौर पर 3.62 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है।

दोनों ही डिस्प्ले एलईडी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करके बनाई गई है फोन का फ्रेम मेटल से बना हुआ है।

स्मार्टफोन में 8GB lpddr5 रेम और 256gb ufs 3.1 स्टोरेज मिलता है।

और इस मोबाइल की बैटरी 4300 एमएएच की है और इसके साथ ही 44 वोट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Oppo New Foldable Smart Phones Important Links

Team:-Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button