Currency Notes 500 And 2000 New Updates

करेंसी नोट 500 और ₹2000 के नोट को लेकर खुलासा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Currency Notes 500 And 2000 New Updates करेंसी नोट 500 और 2000 रुपए के नोट को लेकर हुआ खुलासा

Currency Notes 500 And 2000 New Updates

 

Currency Notes 500 And 2000 New Updates करेंसी नोट 500 और ₹2000 को लेकर वित्त मंत्री ने संसद में बड़ा खुलासा कर दिया गया है।

देशभर में हुई नोटबंदी के बाद करेंसी नोट को लेकर कई खबरें सामने आ रही है।

यदि आपके भी घर में जमा कर रखें पुराने नोट हैं तो वित्तमंत्री की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई है।

500 एवं 1000 के नोट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बंद कर दिया गया है।

एवं उसके स्थान पर सरकार द्वारा 500 एवं ₹2000 के नए नोट को प्रारंभ कर दिया गया है।

इसके अलावा इससे जुड़ी नई जानकारी पोस्ट में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है।

Currency Notes 500 And 2000 New Updates लेटेस्ट अपडेट

करेंसी नोट 500 1000 के नोट को लेकर वित्त मंत्री द्वारा खुलासा किया गया है।

खुलासे के अनुसार वित्त मंत्री ने करेंसी नोट के बारे में सांसद में बात कही है।

देशभर में हुई नोट बंदी के कारण करेंसी नोट को लेकर कई मुख्य खबरें भी सामने आ रही है।

वित्त मंत्रालय में सरकुलेशन जारी किया गया है संसद में एक बार फिर से मंत्रालय से सवाल वित्त मंत्री द्वारा किया गया है।

और संसद में एक बार फिर से मंत्रालय से सवाल किया गया है कि नोटबंदी के बाद करेंसी नोट की वैल्यू में कितना इजाफा हुआ है।

इसके साथ ही सरकार द्वारा 500 1000 के नोट को लेकर भी बड़ी बात सामने आई है।

Currency Notes 500 And 2000 New Updates मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी

वित्त मंत्रालय में नोटबंदी के बाद करेंसी नोट की वैल्यू के पास में मिले उत्तर में कई बात लिखी गई है।

28 फरवरी 2023 तक डिजिटल करेंसी रुपया का कितना साल हुआ है इसके बारे में भी बात रखी गई है।

कई लोगों का कहना है कि नोटों के बदलाव से कालेधन का खुलासा हुआ है।

एवं गरीबी एवं अमीरी के बीच में ज्यादा अंतर है उसको कम करने का मुख्य उद्देश्य था।

नोटबंदी के बाद देशभर में कई लोगों को कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ा है।

Currency Notes 500 And 2000 New Updates आरबीआई द्वारा जारी की गई रिपोर्ट

करेंसी नोट 500 1000 को लेकर आरबीआई द्वारा जारी की गई रिपोर्ट इस प्रकार हैं:-

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में करेंसी का सरकुलेशन 13 लाख 35 हजार 200 करोड़ रूपए था।

यदि इसे जीडीपी के अनुपात में देखा जाए तो 8.7 फीसदी है।

वहीं मार्च 2018 में 18 लाख 21 हजार 318 करोड़ रुपए की करेंसी सरकुलेशन में थी।

जीडीपी के अनुपात में देखा जाए तो 10.7 फीसदी है।

मार्च 2019 में 21 लाख 36 हजार 746 करोड करेंसी सरकुलेशन थी।

Currency Notes 500 And 2000 New Updates नोटबंदी

भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 को देशभर में नोटबंदी का ऐलान किया गया था।

जिसके अनुसार उसी दिन आधी रात से 500 एवं 1000 के नोट की चलन देशभर में बंद कर दी गई थी।

वही उसकी जगह 500 एवं ₹2000 के नए नोटों की शुरुआत की गई थी।

नोटों को बदलने की इजाजत 8 नवंबर 2016 को ही दे दी गई थी।

लेकिन नोट बदलने की इजाजत एक निश्चित समय तक ही रखी गई थी।

Currency Notes 500 And 2000 New Updates Important Links

Team Vacancy Mitra:-Click Here

Join Telegram:-Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button